Samastipur News: समस्तीपुर: लोजपा (रामविलास) पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने बिहार में युवा आयोग के गठन पर बुधवार को खुशी का इजहार किया. शहर के सटे शंभूपट्टी स्थित संगठन के जिलाध्यक्ष अनुपम कुमार सिंह उर्फ हीरा सिंह के आवास पर कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाया और मिठाई खिलाकर मुंह मीठा किया. जिलाध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतिश कुमार के बिहार कैबिनेट ने मंगलवार को बिहार युवा आयोग के गठन को मंजूरी दी. यह फैसला राज्य के युवाओं के हित में ऐतिहासिक कदम है. आयोग युवाओं के समग्र विकास, राेजगार, शिक्षा और कौशल के क्षेत्र में योजनागत सहयोग करेगा. इससे युवाओं की आवाज मजबूत होगी. आत्मनिर्भरता और सशक्तिकरण की दिशा में यह बड़ा फैसला है. लोजपा (रा) के युवा जिलाध्यक्ष राकेश कुमार साहु ने कहा कि इस आयोग की मांग लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान लंबे समय से कर रहे थे. यह उनके बिहार फर्स्ट, बिहार फर्स्ट विजन का अहम हिस्सा है. आयोग गठन की मंजूरी पर मुख्यमंत्री नीतिश कुमार, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सहित एनडीए नेताओं का आभार व्यक्त किया. मौके पर संगठन के प्रधान महासचिव राजकिशोर कुशवाहा, संसदीय बोर्ड के जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार सहनी, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जयकिशोर पोद्धार, राजकुमार दास, मनोज कुमार सिंह, रामेश्वर प्रसाद सिंह, सौरभ सतनाम, मंजय पासवान, राेहित कुमार सिंह, जुहुर आलम, तामिल अंसारी, तनवीर अहमद सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है