Samastipur News:दलसिंहसराय : स्थानीय ज्ञान टॉपर्स ट्यूटोरियल ब्लॉक रोड के शिक्षकों के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ वास्तविक ज्ञान अर्जन के लिए 60 सदस्यीय दल को दरभंगा रवाना किया गया. इसका उद्देश्य मिथिला विश्वविद्यालय, तारामंडल स्थित विज्ञान प्रदर्शनी आदि से रुबरु करवाना है. परिभ्रमण कार्यक्रम से पूर्व आरबी कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ संजय झा ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि शैक्षणिक परिभ्रमण वस्तुतः किताबी ज्ञान से जुड़ने के लिए अति आवश्यक है. इसका एक विस्तृत डायरी लेखन करना भी महत्वपूर्ण होगा. छात्र-छात्राओं को शुभकामना देने के साथ उन्होंने हरी झंडी दिखाकर सबों दल को रवाना किया. कार्यक्रम की शुरुआत में संस्था के निदेशक डॉ विवेक दत्त ने अतिथि का पाग बुके एवं माला पहनाकर स्वागत किया. धन्यवाद ज्ञापन शोध अध्येता प्रशांत कुमार ने किया. मौके पर शिक्षक दीपक कुमार, गौतम कुमार एवं सोनम चौधरी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है