Samastipur News: पूसा : डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विवि पूसा के कृषि अभियंत्रण एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के अधीन प्रसंस्करण एवं खाद्य अभियांत्रिकी विभाग से फूड टेक्नोलॉजी में बीटेक कर रहे छठे एवं चौथे सेमेस्टर के 41 छात्र-छात्राओं का जत्था प्रायोगिक क्षेत्र भ्रमण पर रवाना हुआ. यह जत्था परमान न्यूट्रिशन प्राइवेट लिमिटेड लालगंज वैशाली में पहुंच कर प्लांट में बन रहे टोमेटो केचअप, टोमेटो पेस्ट, सॉस, फ्रूट जैम एवं कॉस्मेटिक से संबंधित डव, लिरिल, लक्स आदि साबुन व शैम्पू को देखा. इसे बनाने के बारे में जानकारी प्राप्त की. कर्मचारी डीके श्रीवास्तव व अनिस सिंह ने छात्रों को फैक्ट्री में बनाये जा रहे कई तरह के फूड प्रोडक्ट एवं कॉस्मेटिक उत्पाद निर्माण की पूरी प्रक्रिया से अवगत कराया. इसका नेतृत्व डॉ. दिनेश रजक, डॉ. विशाल कुमार, डॉ. कुलविंद्र कौर आदि ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है