समस्तीपुर . पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने रविवार को समाहरणालय सभाकक्ष में जिले के पुलिस पदाधिकारियों व थानाध्यक्षों के साथ अपराध की मासिक समीक्षा की. जिले में गंभीर घटनाएं और अपराध नियंत्रण को लेकर थानाध्यक्ष और पुलिस पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिये. कहा कि हत्या, लूट, डकैती समेत गंभीर अपराध के मामले में फरार चल रहे आरोपितों की चिन्हित कर कार्रवाई सुनिश्चित करें और पूर्व के अपराधियों पर नजर बनाये रखने की बात कही. हाल ही में हुए कई गंभीर मामलों को लेकर एसपी ने कई थानाध्यक्षों की क्लास लगा डाली. पुलिस पदाधिकारियों को अपने अपने क्षेत्र में वाहन जांच, गश्ती और बैंक एटीएम की सुरक्षा व्यवस्था काे लेकर चौकस रहने, थानाध्यक्षों को क्षेत्र में बैंक या अन्य वित्तीय संस्थान में गाइड लाइन के अनुरुप सुरक्षा मानक के अनुपालन सुनिश्वित कराने का सख्त निर्देश दिया. कहा कि थानाध्यक्ष अपने क्षेत्र में पड़ने वाले बैंक के प्रबंधकों के साथ बैठक कर सुरक्षा की रुपरेखा तैयार करें. इसके अलावे पुलिस द्वारा बैंक के नियमित जांच का भी निर्देश दिया. एसपी ने जिले में बैंक सहित अन्य वित्तीय संस्थान व प्रतिष्ठान में सुरक्षा व्यवस्था की भी समीक्षा की. उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को डीजीपी द्वारा बैंकिंग सुरक्षा संबंधी गाइड लाइन को लेकर जारी निर्देश के अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. बता दें कि हालही में जिला मुख्यालय में बैंक लूट की बड़ी घटना हुई जो जिले में अब तक के सबसे बड़ी बैंक डकैती मानी जा रही है. इसको लेकर पुलिस पूरी तरह सतर्क है और बैकिंग सुरक्षा को लेकर डीजीपी के दिशा निर्देश के अनुपालन को तैयारी में जुट गई है. सूत्रों के अनुसार अब सुरक्षा मानक का पालन नहीं करने वाले बैंक या अन्य वित्तीय संस्थान भी कार्रवाई की जद में आयेंगे. मौके पर एएसपी संजय पाण्डेय, मुख्यालय डीएसपी कृष्णकुमार दिवाकर, ट्रैफिक डीएसपी आशीष रंजन, लाइन डीएसपी सुनील कुमार सिंह, रोसड़ा डीएसपी सोनल कुमारी, दलसिंहसराय डीएसपी विवेक कुमार शर्मा, पटोरी डीएसपी बीके मेधावी, सदर डीएसपी टू विजय महतो समेत सभी थानाध्यक्ष व पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है