Samastipur News:कल्याणपुर : थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर वार्ड 6 में दो पक्षों के बीच आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में दो महिलाएं घायल हो गयी. जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. उसकी पहचान पुरुषोत्तमपुर भगवानपुर गांव के रितु सहनी की पत्नी कविता देवी व उमेश सहनी की पत्नी मिली देवी के रूप में हुई है. डॉ सविता मिश्रा ने बताया कि दोनों घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है. इधर, अलग-अलग घटनाओं में पुरुषोत्तमपुर के दुःखी शर्मा व देवेंद्र कुमार, बलहा गांव के नूनू महतो व उसकी पत्नी अनीता देवी जख्मी है. वहीं बिरसिंहपुर गांव के विनीत कुमार, मिर्जापुर के रमेश दास व मीणा देवी जख्मी है. इसमें दुखी शर्मा की गंभीर स्थिति को देखते हुए समस्तीपुर रेफर कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है