Samastipur News: सरायरंजन : थाना क्षेत्र के रायपुर बुजुर्ग चौक पर सोमवार की देर रात आग लगने से करीब आधा दर्जन दुकानें जल गई. आग लगने से दुकानों में रखे सभी सामान जल गये. इस अगलगी में लाखों रुपए मूल्य के सामान का नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है. अग्नि पीड़ितों मेंं सुरेन्द्र साह, अरविंद महतो, अरुण कुमार ईश्वर, रामलखन पंडित आदि शामिल हैं. अग्नि पीड़ितों ने बताया कि अन्य दिनों की तरह दुकान बंद कर घर चले गये थे. देर रात में अचानक दुकान में आग लग गयी. इसकी सूचना स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा दी गई. जब तक लोग जुट पाते तब तक दुकान में रखे सभी सामान जलकर राख हो गये. स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. दुकानदारों ने यह भी बताया कि हमलोगों का इसी दुकान से घर का भोजन-पानी आदि चलता था. इस आगलगी की सूचना स्थानीय प्रशासन को दे दी गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है