विभूतिपुर . प्रखंड के शिवनाथपुर में वन विभाग द्वारा पौधारोपण व हरियाली अभियान को ले जागरूकता को प्रचार रथ रवाना किया गया. प्रखंड प्रमुख सुनीता देवी ने कहा कि किसानों के लिए यह योजना लाभकारी है. पूर्व प्रमुख रुपांजलि कुमारी ने कहा कि वन विभाग लगातार कार्यक्रम चला रही है. पर्यावरण प्रदूषण भी कम हो रहा है. रोसड़ा के रेंजर राजेश राम ने कहा कि किसानों को तीन साल बाद चौथे साल 10 रुपये के बदले 70 रुपये पौधा प्रोत्साहन राशि दी जा रही है. मौके पर रामनाथ सिंह, मनोज कुमार कुशवाहा, मो. इंसाफ काजमी, रितिक कुमार, चन्दन कुमार, पूजा कुमारी, मंजू देवी, राजेन्द्र प्रसाद सिंह, लक्ष्मी नारायण सिंह, राम उचित पासवान, कमल कुमार सिंह, सुनील कुमार, अवध कुमार सिंह, दीपक कुमार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है