21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Education news from Samastipur:स्वस्थ व्यक्ति को नियमित रक्त दान करना चाहिए : प्रो. प्रसाद

आरएनएआर काॅलेज के रेड रिबन क्लब एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर महाविद्यालय परिसर में एक दिवसीय स्वास्थ्य जांच एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.

Education news from Samastipur:समस्तीपुर : आरएनएआर काॅलेज के रेड रिबन क्लब एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर महाविद्यालय परिसर में एक दिवसीय स्वास्थ्य जांच एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर का उद्देश्य समाज में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाना एवं रक्तदान के प्रति लोगों को प्रोत्साहित करना था. शिविर का उद्घाटन प्रधानाचार्य प्रो. सुरेन्द्र प्रसाद ने किया. उन्होंने कहा कि प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को नियमित रक्तदान करना चाहिए, रक्त दान से हृदय स्वस्थ रहता है. सीएससी के कार्यक्रम समन्वयक पंकज कुमार पांडेय, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रेमलता शर्मा, डॉ. संजय कुमार महतो, महाविद्यालय के बर्सर डॉ राजीव रौशन, डॉ. दीपक कुमार नायर, मो. जियाउल हक, डॉ बीरेंद्र कुमार दत्ता, डॉ. विनय कुमार, डॉ. रत्न कृष्ण झा, डॉ. अभिमन्यु कुमार, डॉ कमलोद्भव झा, डॉ बबीना सिंहा, डॉ स्मिता कुमारी, डॉ पिंकी कुमारी, डॉ दीपांकर भट्टाचार्य, डॉ राम कुमार झा, डॉ प्रणीति समते अन्य गणमान्य शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी, कार्यक्रम प्रबंधक जाकिर हुसैन, अशोक कुमार,संजीत कुमार,कुंती देवी, धीरेंद्र कुमार, त्रिभुवन कुमार, तनवी कुमारी डाटा मैनेजर एआरटीसी सदर अस्पताल उपस्थित रहे. शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा रक्तचाप, शुगर, हीमोग्लोबिन, सामान्य बुखार परीक्षण आदि की जांच की गई. साथ ही, लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परामर्श भी दिया गया. इस दौरान 20 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया. रक्तदाताओं को डिजिटल प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel