Railway news from Samastipur:समस्तीपुर : मंडल ने वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान 0.97 मिलियन टन माल लोड किया, जो कि निर्धारित लक्ष्य 0.77 मिलियन टन से अधिक रहा और पिछले वर्ष की तुलना में 34.59% अधिक है.इस अवधि के दौरान माल ढुलाई से प्राप्त राजस्व 212.88 करोड़ रहा, जो निर्धारित 172.71 करोड़ के लक्ष्य से अधिक और पिछले वर्ष के 156.29 करोड़ की तुलना में 36.21% अधिक है. वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान मंडल में मक्के की लोडिंग 208 रेक्स हुई जो पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 70.49% अधिक है. इस अवधि के दौरान गेहूं की लोडिंग 17 रेक्स रही, जो पिछले वर्ष के केवल 2 रेक्स की तुलना में 750% अधिक है. चावल की लोडिंग भी 17 रेक्स रही, जो पिछले वर्ष 15 रेक्स की तुलना में 13.33% अधिक है.
यात्री सेवाओं में बेहतरीन प्रदर्शन
आलोच्य वित्त वर्ष में मंडल में कुल 50.55 मिलियन यात्रियों ने सफर किया, जो निर्धारित लक्ष्य 44.98 मिलियन से अधिक और पिछले वर्ष के 40.55 मिलियन यात्रियों की तुलना में 24.66% अधिक है.इस अवधि के दौरान यात्री राजस्व 1004.86 करोड़ रहा, जो पिछले समान वर्ष के 831.84 करोड़ से 20.80% अधिक है. इससे कुल राजस्व भी 1256.15 करोड़ तक पहुंच गया, जो पिछले वर्ष ₹1030.25 करोड़ की तुलना में 21.93% की वृद्धि को दर्शाता है.
पार्सल सेवाओं में उल्लेखनीय सुधार
समस्तीपुर मंडल ने पार्सल सेवाओं में भी उल्लेखनीय उपलब्धि दर्ज की है जिसमें 5.32 करोड़ का राजस्व अर्जित किया गया, जो पिछले वर्ष के 4.40 करोड़ की तुलना में 21% अधिक है.मंडल द्वारा छठ पूजा के बाद 5 से 15 नवंबर 2024 के दौरान 45.56 लाख यात्रियों का प्रबंधन किया गया, जो पिछले वर्ष के 16.73 लाख यात्रियों की तुलना में 172.32% अधिक है.महाकुंभ 2025 और होली में भीड़ प्रबंधन
महाकुंभ 2025 के दौरान 08 जनवरी से 27 फरवरी तक मंडल ने 139.22 लाख यात्रियों को सुगम यात्रा प्रदान की, जिससे 115.1करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ.इस दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए 37 विशेष ट्रेनों का संचालन किया गया. इसके अलावा, मोबाइल बुकिंग के माध्यम से 2,660 यात्रियों ने यात्रा की, जिससे 5.51 लाख का राजस्व अर्जित हुआ.टिकट जांच अभियान में सख्ती
टिकट जांच अभियान में भी समस्तीपुर मंडल ने कड़ी कार्रवाई की, जिसके तहत अप्रैल 2024 से मार्च 2025 तक 6.11 लाख मामलों में टिकट रहित या अनियमित यात्रियों को पकड़ा गया और 41.34 करोड़ का जुर्माना वसूला गया.समस्तीपुर मंडल के भंडार विभाग द्वारा भी आलोच्य वित्त वर्ष में उल्लेखनीय उपलब्धियां दर्ज की गई . इस वर्ष विभाग द्वारा कुल 70.65 करोड़ रुपये के स्क्रैप की बिक्री की गई जो कि पिछले वर्ष 2023 -24 की 19.07 करोड़ की तुलना में 370% प्रतिशत अधिक है.जो कि अब तक का सबसे अधिक है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है