28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:हाइवा ने बाइक सवार युवकों को मारा टक्कर, एक की मौत, दूसरा जख्मी

थाना क्षेत्र के एनएच 28 सरदारगंज चौक के पास शनिवार की अहले सुबह तेज रफ्तार अज्ञात हाइवा ने दो बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दिया.

Samastipur News:दलसिंहसराय : थाना क्षेत्र के एनएच 28 सरदारगंज चौक के पास शनिवार की अहले सुबह तेज रफ्तार अज्ञात हाइवा ने दो बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दिया. इसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के राजा चौक साहिट वार्ड 8 निवासी शंकर कुमार सिंह के पुत्र उत्कर्ष कुमार (25) के रूप में हुई है. वहीं घायल युवक की पहचान विद्यापतिनगर निवासी पप्पू सिंह के पुत्र अंशु कुमार के रूप में हुई है. बताया जाता है कि दोनों दोस्त पटना से विद्यापति स्टेशन पर उतरे थे. वहां से उत्कर्ष का डेरा दलसिंहसराय लौट रहे थे. रास्ते में सरदारगंज चौक के पास तेज रफ्तार हाइवा ने टक्कर मार दिया. इसमें उत्कर्ष की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घायल अंशु को पुलिस ने लोगों कि मदद से अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे रेफर किया गया. मृतक के पिता शंकर सिंह ने बताया कि उत्कर्ष उनका बड़ा बेटा था. वह दलसिंहसराय में कोला कंपनी का डीलर था. हादसे के वक्त वह अपने दोस्त को स्टेशन से लेकर लौट रहा था. इसी बीच तेज रफ्तार हाइवा ने उसे टक्कर मार दिया. जिसकी मौत हो गई. घायल अंशु दलसिंहसराय बाजार में इलेक्ट्रॉनिक दुकान चलाता है. घटना के बाद परिजन का रो-रोकर बुरा हाल था. थानाध्यक्ष इरशाद आलम ने बताया कि एक युवक की मौत हो चुकी है. दूसरे को इलाज के लिए भेजा गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. पुलिस आगे की जांच में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel