23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Education news from Samastipur:मेधा का किया सम्मान, आगे बढ़ने के लिए दी प्रेरणा

शिक्षा विभाग व बिहार शिक्षा परियोजना समस्तीपुर के संयुक्त तत्वावधान में सम्मान समारोह आयोजित कर मैट्रिक व इंटर परीक्षा में अव्वल आये मेधावियों को डीएम रोशन कुशवाहा ने प्रशस्ति-पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया. डीएम

Education news from Samastipur:समस्तीपुर : समाहरणालय के वीडियो कान्फ्रेंसिंग कक्ष में सोमवार जिला शिक्षा विभाग व बिहार शिक्षा परियोजना समस्तीपुर के संयुक्त तत्वावधान में सम्मान समारोह आयोजित कर मैट्रिक व इंटर परीक्षा में अव्वल आये मेधावियों को डीएम रोशन कुशवाहा ने प्रशस्ति-पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया. डीएम रोशन कुशवाहा ने सम्मानित होने वाले सभी बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि सफलता का मतलब केवल किसी परीक्षा को पास करना नहीं है. आप अपने जीवन में सफल हों इसके लिए आवश्यक है कि आप अपने जीवन में हमेशा अनुशासन का पालन करें. केवल नौकरी प्राप्त कर लेना ही पढ़ाई का उद्देश्य नहीं है. बच्चों को अपनी पढ़ाई के साथ साथ स्वास्थ्य का भी ख्याल रखना आवश्यक है. इसके लिए जरूरी है कि आप नियमित रूप से व्यायाम करें. अपने शिक्षक से मार्गदर्शन लें और हमेशा शिक्षक का सम्मान करें. कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अभिभावकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सफलता पर बच्चों का उत्साह बढ़ाने के साथ साथ असफलताओं के समय भी अपने बच्चों के साथ खड़े हों एवं उनका हौसला बढ़ाएं. डीईओ कामेश्वर प्रसाद गुप्ता ने बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं विद्यालय में हो रहे शैक्षणिक बदलाव के साथ सह शैक्षणिक कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा कि विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति एवं अनुशासन अनुकरणीय है. बच्चों ने अपनी मेहनत से शानदार परिणाम हासिल किया है. इसे आगे भी सतत बनाए रखना है. जो पढ़ा है उसका रिवीजन करते रहें. इसके अलावा दूसरों की बातों को भी ध्यान से सुनने की आदत डालें. अपनी रुचि और क्षमता के मुताबिक विषय का चुनाव करें. लक्ष्य हासिल करने के लिए खुद को पहचानना बेहद जरूरी होता है. हर परिस्थिति का डटकर मुकाबला करें, कभी हताश न हों. मन की बात अपने दोस्तों व परिवार के लोगों से जरूर साझा करें. मौके पर डीपीओ माध्यमिक नरेंद्र कुमार सिंह, एचएम सौरभ कुमार, प्रीतम कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel