23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ramzan news from Samastipur:एक दूसरे को गले लगाकर दी ईद की मुबारकबाद

मुकद्दस रमजान के पूरे रोजे रखने के बाद रोजेदारों को जब ईद का तोहफा मिला तो बच्चे, बूढ़े और जवान सभी में इसको लेकर उल्लास दिखा.

समस्तीपुर: मुकद्दस रमजान के पूरे रोजे रखने के बाद रोजेदारों को जब ईद का तोहफा मिला तो बच्चे, बूढ़े और जवान सभी में इसको लेकर उल्लास दिखा. सुबह तय समय पर शहर के सभी ईदगाहों और मस्जिदों में सामूहिक ईद की नमाज अदा की गई और उसके बाद जश्न का माहौल शुरू हो गया. ईदगाह तक जाते हुए लोगों के जुबान पर अल्लाह पाक के नाम और उसके एहसान का जिक्र था. नमाज से पहले फित्रे की रकम गरीबों, यतीमों और जरूरतमंदों तक पहुंचाई गई ताकि वह भी ईद की खुशी में शामिल हो सकें. ईदगाह के बाहर मेले जैसा मंजर दिखा. बच्चों की खुशियां देखते ही बनती थी. नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी. मुबारकबाद का सिलसिला पूरे दिन चलता रहा. नमाज के बाद लोगों ने एक और फर्ज पूरा किया. सबों ने ईदगाह और मस्जिदों से निकलने के बाद अपने बुजुर्गो के कब्र पर जाकर फातिहा पढ़ा. देर रात तक मिलने-मिलाने, मुबारकबाद देने और दावतों का सिलसिला जारी रहा. ईद के जश्न की शुरुआत रविवार शाम चांद दिखने के ऐलान के साथ ही हो गई थी. अल्लाह के शुकराना के लिए सुबह होते ही शहर के छोटी बड़ी मस्जिदों, ईदगाहों में नमाजी जुट गए. बडे बुजुर्गों के साथ बच्चे भी पारंपरिक कुर्ता पैजामा व सर पर टोपी लगाकर नमाज अदा करने पहुंचे थे. सात बजते ही सभी ईदगाहों और मस्जिदों पर खासी भीड़ हो गई.

ईदगाहों में पढी गई नमाज, देर रात तक चलता रहा मुबारकबाद का सिलसिला

मुकर्रर वक्त पर ईद-उल-फित्र की नमाज अदा की गई. इसके बाद खुतबा पढ़ा गया और अमन- चैन, तरक्की और एकता की दुआएं की गई. शहर के गोला बाजार स्थित जामा मस्जिद, स्टेशन रोड स्थित छोटी मस्जिद, काशीपुर मस्जिद, धर्मपुर मस्जिद, आजाद चौक स्थित ताज मस्जिद, केवस निजामत स्थित नूरी मस्जिद, राजखंड मस्जिद समेत सभी छोटी बड़ी मस्जिदों में तय समय पर ईद की नमाज अदा की. शहर के गंडक कॉलोनी स्थित ईदगाह पर सैकड़ों की संख्या में लोगों ने ईद उल फित्र की नमाज अदा की. नमाज के खत्म होते ही मुबारकबाद की गूंज सुनाई पड़ने लगी. बड़ों का देखा-देखी बच्चे भी गले मिलकर एक-दूसरे को ईद की बधाई दी. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जगह जगह पुलिस कर्मी व पदाधिकारी मौजूद रहे.

खुशी में हर वर्ग शामिल

मस्लिमों के प्रमुख पर्व ईद की खुशी में हर वर्ग के लोगों ने भागीदारी निभाई. जाति धर्म से उपर उठकर लोग मुस्लिम भाइयों के घर पहुंचे और उन्हें ईद की मुबारकबाद दी. उन्होंने भी खूब सत्कार किया. शहर के धर्मपुर मुहल्ला में स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने क्षेत्रवासियों को ईद की शुभकामनाएं दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel