Samastipur News:समस्तीपुर : समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत एनडीए के संभावित प्रत्याशी एवं सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. मनोज कुमार सिंह ने सिंघिया खुर्द पंचायत के रतनपुरा गांव में वार्ड संख्या 3 एवं 4 के विभिन्न टोलों में जनसंपर्क अभियान चलाया. लोगों को इसकी जानकारी मिलते ही डॉ. सिंह का स्थानीय लोगों ने उत्साहपूर्वक स्वागत किया. डॉ. सिंह ने कहा कि मै इसी समाज का बेटा हूं और सेवा कर रहा हूं. राजेश पासवान, महेश पासवान, सीताराम पासवान, डॉ. दीपक पासवान, बालेश्वर पासवान, दिलीप सिंह, रामानंद सिंह, जितेन्द्र कुमार, गोपाल पासवान समेत सैकड़ों ग्रामीणों की उपस्थिति इस बात का संकेत थी कि समस्तीपुर बदलाव के लिए तैयार है. वहीं वार्ड संख्या 4 में उपस्थित पंचायत समिति सदस्य भोला रजक, कौशल सिंह, विनोद राय, अहिल्या देवी, मुकेश पटेल, मुकेश सिंह, मोतिलाल पंडित, कैलाश राय, प्रमोद राय सहित अन्य ग्रामीणों ने डॉ. सिंह का स्वागत किया और उनसे संवाद किया. इस दौरान एक बुजुर्ग महिला ने डॉ. सिंह का हाथ पकड़ कर कहा बेटा, जब तू डॉक्टर बनकर आया था, तब भी हमें गर्व था. अब जब तू हमारे लिए लड़ने चला है, तो आशीर्वाद की कोई कमी नहीं रहेगी. डॉ. सिंह ने कहा जनता का यह स्नेह और आशीर्वाद ही मेरी सबसे बड़ी ताकत है. मैं समस्तीपुर का बेटा हूं और समस्तीपुर को शिक्षित, स्वच्छ, स्वस्थ और विकसित बनाने के लिए हरसंभव प्रयास करूंगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है