Samastipur News: समस्तीपुर : गत मंगलवार की रात बारिश से नगर निगम क्षेत्र के विवेक विहार मुहल्ला, आदर्शनगर, आजादनगर, काशीपुर, बारह पत्थर, सरोजनी गली, मुसापुर, शिवपुरी समेत दर्जनों मुहल्ला जलमग्न है. यहां तक कि समस्तीपुर- मुसरीघरारी मुख्य सड़क पर जल-जमाव है. मेयर व उपमेयर से नगर निगम संभल नहीं रहा है. यह बातें ऐपवा जिलाध्यक्ष बंदना सिंह ने कही. भाकपा माले की टीम जिला स्थायी समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में मो. सगीर, दीनबंधु प्रसाद, बंदना सिंह आदि ने जलप्लावित दर्जनों मुहल्ला का दौरा कर दृश्य का अवलोकन किया. स्थानीय नागरिकों से बातचीत की गई. उन्होंने कहा कि कहीं नाला अधूरा है तो कहीं नाले का लेवल ठीक नहीं रहने के कारण जल निकासी नहीं हो रही है. समस्तीपुर से धुरलख की ओर एवं समस्तीपुर से कर्पूरीग्राम की ओर बनने वाले नाले का कार्य समय पर पूरा नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि समस्तीपुर मुख्यालय दायें तरफ से मोहनपुर जमुयारी तक करोड़ों रुपये से निर्मित नाला से क्यों नहीं जल निकासी हो रही है. इसे कौन देखेगा. योजनाओं एवं राशि उठाव की जांच एवं दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है