Samastipur News:पूसा : भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के स्थापना दिवस पर डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के माध्यम से संचालित कृषि ज्ञान वाहन मुशहरी प्रखंड के रतवारा एवं कोठिया गांवों में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. कार्यक्रम किसानों और विद्यालयी छात्रों दोनों के लिए आयोजित किया गया था. डा बिनीता सतपथी ने कहा कि आईसीएआर की स्थापना वर्ष 1929 में हुई थी. देश में कृषि शिक्षा, अनुसंधान और नवाचार का प्रमुख स्तंभ रहा है. इस संस्था के प्रयासों से देश ने हरित क्रांति, खाद्य सुरक्षा और किसानों की आय वृद्धि जैसे कई महत्वपूर्ण मील के पत्थर हासिल किये हैं. इस अवसर पर किसानों को विभिन्न फसलों धान, गेहूं, मक्का, दाल, तिलहन और श्री अन्न के लिए विकसित पर्यावरण अनुकूल तकनीकों के बारे में जानकारी दी गई. विद्यालयी छात्रों के लिए प्रेरणात्मक सत्र आयोजित किये गये. जिसमें उन्हें कृषि शिक्षा और वैज्ञानिक नवाचारों की जानकारी दी गई. जिससे उनमें कृषि के प्रति रुचि और समझ विकसित हो सके. विशेषज्ञ ने किसानों से संवाद स्थापित कर खरीफ फसलों की वैज्ञानिक विधियों, उर्वरक प्रबंधन, रोग नियंत्रण व वर्षा आधारित खेती की तकनीकों पर जानकारी साझा की. किसानों ने भी खुलकर अपनी समस्या रखी. जिसका समाधान किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है