Samastipur Ashtadhatu idol robbery case: कड़ी पूछताछ के बाद पीआर बॉन्ड पर पुजारी मुक्त
Samastipur News:विभूतिपुर : थाना क्षेत्र के भुसवर स्थित राम जानकी ठाकुरबाड़ी से लूटी गई मूर्तियों की बरामदगी को लेकर पुलिस को पसीने छूट रहे हैं. घटना के तीन दिन बाद भी कोई सफलता नहीं मिल सकी है. पुलिस भौतिक एवं वैज्ञानिक तरीकों से मामले के अनुसंधान में जुटी है. इस मामले की दर्ज प्राथमिकी में संदिग्ध पुजारी को पुलिस ने पीआर बॉण्ड पर मुक्त कर दिया है. पुजारी को पुलिस ने हिदायत दी है कि अगले कुछ दिनों तक वह मंदिर परिसर में ही रहेंगे. पुलिस को अनुसंधान में सहयोग करेंगे. जानकारों की मानें तो पुलिस मोबाइल टावर का भी लोकेशन का अध्ययन कर रही है कि घटना की रात्रि मन्दिर के आसपास किन-किन लोगों का मोबाइल सक्रिय था. इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष आनन्द कुमार कश्यप ने बताया कि पुलिस अपना काम कर रही है. जल्द ही कुछ परिणाम सामने आयेगा. इस बीच डीएसपी रोसड़ा सोनल कुमारी ने भी घटना स्थल पर पहुंच कर अपने स्तर से मामले की जांच कर थाना पुलिस को आवश्यक निर्देश दिये हैं. बता दें कि गत 13 अप्रैल की रात हथियार बंद बदमाशों ने पुजारी को अपने कब्जे में लेकर मूर्तियों को लूट लिया था. इस घटना के बाद ग्रामीणों ने इस घटना में पुजारी पर संदेह व्यक्त किया. पुलिस ने पुजारी को थाना लाकर कड़ाई से पूछताछ की. लेकिन परिणाम शून्य रहा.पुजारी को पिस्तौल का भय दिखाकर हुई थी करोड़ों की सीता, श्रीराम व लक्ष्मण की मूर्ति लूट
विभूतिपुर : थाना क्षेत्र के भुसवर स्थित राम जानकी ठाकुरबाड़ी में रविवार की रात बदमाशों ने पुजारी को पिस्तौल का भय दिखा करोड़ों रुपये मूल्य की मूर्तियां लूट ली. लूटी गयी मूर्तियों में माता सीता, श्रीराम एवं लक्ष्मण की मूर्ति शामिल हैं. सभी मूर्तियों अष्टधातु निर्मित दो सौ साल पुरानी बतायी गयी है. बताया जाता है कि घटना की रात करीब 2 बजे के तीन की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने पुजारी को जगाया. पिस्तौल के बल पर उससे मंदिर की चाबी लेकर मंदिर का दरवाजा खोला. मुकुट, मटरमाला एवं मूर्तियों को लूटकर मंदिर परिसर से बाहर निकल गये. बदमाशों के भागने की आहट होने के बाद पुजारी ने शोर मचाया. शोर सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे. देखा कि मूर्तियां गायब थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है