22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:कोर्ट के आदेश पर भगवान की मूर्तियां हुई थाना से मुक्त

थाना क्षेत्र के भुसवर स्थित रामजानकी ठाकुरबाड़ी से चोरी गयी भगवान की मूर्तियां बुधवार को गांव पहुंच गयी.

Samastipur News: विभूतिपुर : थाना क्षेत्र के भुसवर स्थित रामजानकी ठाकुरबाड़ी से चोरी गयी भगवान की मूर्तियां बुधवार को गांव पहुंच गयी. कोर्ट के आदेश पर थाना पुलिस ने आज ग्रामीणों के समक्ष मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पूर्व मुखिया शिवदानी प्रसाद सिंह मूर्तियों को सौंपा. ग्रामीणों ने मूर्तियों को सुरक्षित स्थान पर रखा है. देवोत्थान एकादशी के बाद इन मूर्तियों को मंदिर में स्थापित किया जायेगा. इस बीच क्षतिग्रस्त अंगों की मरम्मत करायी जायेगी. इसके लिए जयपुर के कारीगरों से बातचीत कर ली गयी है. मूर्तियों की वापसी के बाद लोगों में हर्ष देखा गया. बताते चलें कि गत 14 अप्रैल की रात चोरों ने मूर्तियों की चोरी कर ली थी. 15 अप्रैल को इस मामले की प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर गत 20 अप्रैल को मोतिहारी में छापेमारी कर चोरी गयी मूर्तियों की बरामदगी करते हुए तीन अपराधी को गिरफ्तार करने में सफल हुई थी.

– 14 अप्रैल को भुसवर ठाकुरबाड़ी से हुई थी चोरी

पुलिस गिरफ्त में आया अपराधी मोतिहारी का नीतीश कुमार व राधेश्याम तथा मुजफ्फरपुर का सुबोध था. अपराधियों की गिरफ्तारी व मूर्तियों की बरामदगी को लेकर घटना के अनुसंधानक सह थानाध्यक्ष आनन्द कुमार कश्यप को लोगों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया था. उनके समर्थन में नारेबाजी की थी. इसी बीच पता चला कि इस घटना का लाइनर मंदिर के निकट का ही एक लड़का है. यह खुलासा गिरफ्तार अपराधियों के बयान पर हुआ था. अपराधियों ने तीनों मूर्तियों की धातु की जांच को लेकर उसके हाथ को काट ली थी. ग्रामीणों ने महापंचायत बुलाकर लाइनर युवक के साथ-साथ उसके परिवारवालों को गांव बदर की सजा दे रखी है. इस बीच कानूनी प्रक्रिया चल रही थी. कोर्ट ने पुलिस को आदेशित किया कि मूर्तियों को पूर्व मुखिया शिवदानी प्रसाद सिंह को सौंप दी जाय.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel