27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ramzan news from Samastipur:गंगा जमुना तहजीब का मिसाल बना दावत-ए-इफ्तार

प्रखंड के ए एंड ई फार्मेसी कॉलेज बलुआही में रमजान के मुकद्दस महीने में बुधवार को दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया.

मोहिउद्दीननगर. प्रखंड के ए एंड ई फार्मेसी कॉलेज बलुआही में रमजान के मुकद्दस महीने में बुधवार को दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया. इस मौके पर रोजेदारों, जनप्रतिनिधियों व बड़ी संख्या में लोग दावत ए इफ्तार में शामिल होकर इलाके में सदियों से कायम गंगा जमुना तहजीब की मिसाल कायम की. मौके पर पूर्व विधायक सह प्रदेश राजद प्रवक्ता डॉ.एज्या यादव ने कहा कि रमजान पाक का महीना होता है. जहां ऊपर वाले का रहमत बरसता है. लोग गिला शिकवा भूलकर एक दूसरे से गले मिलते हैं. जहां मजहबी दीवार टूट जाती है. किंतु देश में कुछ सांप्रदायिक ताकतें लोगों के बीच निजी स्वार्थ के लिए नफरत फैलाने के फिराक में लगी है. इनके इरादों को आपसी सहयोग व सद्भाव से नेस्तनाबूद करने की जरूरत है. प्रदेश राजद महासचिव अशोक राय ने कहा कि रमजान माह में नेकियों का सवाब अल्लाह जरूर देता है. इफ्तार से पहले देश में अमन, चैन, शांति और सद्भाव की दुआएं मांगी गई. इस मौके पर प्रमुख सुरेश राय, रामपुकार महतो, पैक्स अध्यक्ष दिनेश राय, गोलू यादव, डॉ. संजय कुमार राय सुमन, डॉ. अरुण कुमार पंकज, ब्रजविलास राय, रवींद्र सहनी, अकीब जावेद, शकील अहमद अंसारी, मो. मुस्तकीम, मो. जब्बार,मो. फिरदौस, मो. सनाहउल्लाह, मो. अकबर अंसारी, राजाराम, पत्रकार सत्येंद्र प्रसाद सिंह, राजकुमार शर्मा, रवि कुमार सिंह मौजूद थे.

रामनवमी और ईद उल फितर पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक

विभूतिपुर : प्रखंड में रामनवमी और ईद उल फितर को शांतिपूर्ण मनाने के लिए थाना परिसर में थानाध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. मुख्य अतिथि बीडीओ चंद्रमोहन पासवान ने अन्य वर्षों की तरह इस बार भी शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने की अपील की. सीओ रणधीर रमण ने निरीक्षण कर किसी भी तरह की कठिनाई होने पर अविलंब इसकी जानकारी पदाधिकारी को देने के लिए जनप्रतिनिधियों से अपील की. बैठक में जन सुराज जिला महासचिव श्याम किशोर कुशवाहा, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि दिलीप नारायण सिंह उर्फ पप्पू, सरपंच अरविंद कुमार राम, बहादुर सिंह, रामचंद्र महतो, सतीश झा, पूर्व प्रमुख रामनाथ राय थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel