Agriculture news from Samastipur:हसनपुर : स्थानीय चीनी मिल में किसान गोष्ठी हुई. इसमें गन्ना की खेती में यांत्रिकीकरण के महत्व को समझाया गया. संचालन गन्ना उपाध्यक्ष सुरेंद्र पाल सिंह ने किया. मौके पर दुष्यंत बादल ने खेती में यंत्र के महत्व की जानकारी दी. कहा आये दिन खेती में मजदूरों की कमी बढ़ती जा रही है. यह चिंता का विषय है. यंत्रीकरण को अपनाकर इस समस्या से काफी हद तक निदान पा सकते हैं. यंत्रीकरण योजना में शामिल विभिन्न कृषि यंत्रों के माध्यम से खेत में तमाई, गुड़ाई, जुताई से लेकर खरपतवार की निकौनी एवं गन्ना छिलाई, कटाई के काम काफी कम लागत में कम समय लगता है. इस प्रयोग से आर्थिक बचत होगी. मौके पर कार्यपालक अध्यक्ष रविंद्र कुमार तिवारी, कार्यपालक अध्यक्ष अशोक कुमार मित्तल, शंभू प्रसाद राय, उप महाप्रबंधक गन्ना सुग्रीव पाठक, रामशंकर प्रसाद, वरीय प्रबंधक गन्ना पुनीत चौहान, उपाध्यक्ष वित्त मनोज प्रसाद, यांत्रिकी प्रमुख टीकम सिंह, दीपेंद्र सिंह, परमवीर सिंह, रामकृष्ण प्रसाद, अमित कुमार, प्रमोद मणि त्रिपाठी, दीपक कुमार, अमित कुमार राय, संदीप पाटिल, शोभित शुक्ला, शंभू चौधरी, किसान लक्ष्मीनाथ झा, संजय मिश्रा, अशोक राय, मनोज कुमार, वीर सिंह यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है