Samastipur News:दलसिंहसराय : सदर सब डिविजनल बीड़ी मजदूर यूनियन की बैठक महावीर चौक स्थित भाकपा कार्यालय में हुई. अध्यक्षता सुदामा देवी ने की. यूनियन के महासचिव रामबिलास शर्मा ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की गलत नीतियों के कारण लाखों बीड़ी मजदूर बदहाली की जिंदगी जीने को मजबूर हैं. केंद्र सरकार विश्व स्वास्थ्य संगठन के दबाव में बीड़ी उद्योग पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी में है. इससे यह उद्योग बंद होने की कगार पर है. कहा कि हम बीड़ी के पक्षधर नहीं हैं, लेकिन सरकार को पहले वैकल्पिक रोजगार देना चाहिए. फिर प्रतिबंध लगाना चाहिए. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार हर साल नये गजट में न्यूनतम मजदूरी तय करती है, लेकिन श्रम विभाग की उदासीनता के कारण मजदूरों को इसका लाभ नहीं मिल रहा. 44 श्रम कानूनों को खत्म कर 4 श्रम संहिताएं लागू करना चाहती है. इसके विरोध में 20 मई को केंद्रीय श्रमिक संगठनों की ओर से राष्ट्रव्यापी हड़ताल किया जायेगा. जिले के सभी मजदूर 17 सूत्री मांगों के समर्थन में इस हड़ताल में शामिल होंगे. मो. यूनुस, कारो देवी, मजहर आलम, रहमत अंसारी, सायरा बानो, पूनम देवी, रामबिलास पासवान, विष्णुदेव दास, उस्मान अंसारी, बिमला देवी ने भी संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है