Samastipur News: पूसा : प्रखंड के आदर्श ग्राम कुबौली राम के दक्षिणी प्रवेश द्वार का भव्य उद्घाटन किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सीमा जागरण मंच के राष्ट्रीय सह संयोजक राम कुमार मिश्रा व बिहार विवि मुजफ्फरपुर के कुलपति डॉ दिनेशचंद्र राय ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उदघाटन किया. वहीं देवेश कुमार सिंह ने प्रवेश द्वार की वैदिक विधिविधान से पूजा-अर्चना की. मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में बिहार विवि के डॉ. बीएस राय मौजूद थे. अध्यक्षता मुखिया रामबाबू सिंह ने की. कुलपति ने कहा कि कुबौली गांव ने देश की आजादी में अपनी कुर्बानियां दी हैं. इस मिट्टी की अहम भूमिका रही है. राष्ट्रीय सह संयोजक ने कहा कि इस प्रवेश द्वार को गांव के लोग एक विकास प्रतीक के रूप में मानकर निरंतर आगे बढ़ते रहेंगे. मुख्य द्वार आने वाली पीढ़ियों के लिए धरोहर के रूप में प्रस्तुत रहेगा. मौके पर जितेश सिंह, पारस प्रसाद सिंह, सनोज सिंह, नरेंद्र सिंह, विजय सिंह, प्रो. राघव मनी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है