कल्याणपुर . स्थानीय थाने में पीएचसी प्रभारी डॉ. हैदर ने सात नर्सिंग होम के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है. प्रभारी का बताना है कि सिविल सर्जन ने कुछ दिनों पूर्व जांच इन नर्सिंग होमों की कराई थी. जिसमें सात नर्सिंग प्रथम दृष्टया अवैध पाये गये. अधिकांश नर्सिंग होम संचालक के पास किसी प्रकार का कोई कागज ही नहीं है. वहीं टेक्नीशियन ऑपरेशन का काम करते पाया गया. जिसके पास कोई डॉक्टर नहीं है. फिर भी नर्सिंग होम चला रहे हैं. सीएस ने इसको लेकर पत्र जारी कर सात नर्सिंग होम को अवैध घोषित कर दिया. जिसके आधार पर प्राथमिक दर्ज करायी गयी है. यह खबर फैलते ही क्षेत्र के लगभग सभी नर्सिंग होम में ताला लटक गया. थानाध्यक्ष राकेश शर्मा का बताना है कि विभागीय आदेश के अनुसार प्राथमिकी दर्ज की गई है. जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है