पूसा . बिहार सरकार के चतुर्थ रोड मैप के अंतर्गत डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय द्वारा संचालित कृषि ज्ञान वाहन ने कृषि विज्ञान केंद्र बिरौली में पांच दिवसीय डेयरी फार्मिंग प्रशिक्षण में पशुओं में विभिन्न प्रकार के लगने वाले रोग एवं उसके बचाव की विधि से अवगत कराया. इसमें पशुओं में कृमिनाशक के समय पर प्रयोग टीकाकरण प्रणाली व पशुओं में विभिन्न प्रकार के लगने वाले रोग एवं उसके बचाव की जानकारी वीडियो के माध्यम से उपलब्ध कराई गई. साथ ही बरसात के समय में पशुओं की उचित रखरखाव व आवास व्यवस्था पर भी वीडियो के माध्यम से सभी ने जानकारी ली। वहीं बीच-बीच में पशुपालकों के सवाल का भी जवाब दिया गया. कृषि ज्ञान वाहन जगह-जगह गांव में जाकर किसानों व पशुपालकों के बीच विभिन्न प्रकार की जानकारी समय-समय पर उपलब्ध करा रहा है. जिससे ग्रामीण लाभान्वित हो रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है