22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur : चौपाल में दी गयी परिवार नियोजन व दस्त नियंत्रण की जानकारी

प्रखंड की फुलहारा पंचायत के काले गांव में गुरुवार को परिवार नियोजन एवं दस्त नियंत्रण हेतु चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

हसनपुर . प्रखंड की फुलहारा पंचायत के काले गांव में गुरुवार को परिवार नियोजन एवं दस्त नियंत्रण हेतु चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अध्यक्षता मुखिया गीता देवी ने की. इस अवसर पर पिरामल स्वास्थ्य के प्रोग्राम लीडर अंजय कुमार ने चौपाल में उपस्थित समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि मां और बच्चे के बेहतर स्वास्थ्य के लिए उचित समय पर गर्भधारण करना और बच्चों में अंतराल रखना अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने शादी की सही उम्र, पहले बच्चे के लिए मां की न्यूनतम उम्र, दो बच्चों के बीच कम से कम तीन साल का अंतर एवं संस्थागत प्रसव के लाभों की जानकारी दी. कहा कि परिवार नियोजन केवल नसबंदी नहीं बल्कि समाज को बेहतर स्वास्थ्य,शिक्षित और सुपोषित बनाने का माध्यम है. उन्होंने माला-एन, छाया गोली, गर्भनिरोधक सुई, कंडोम आदि के बारे में जानकारी दी. पुरुष नसबंदी की सरलता को भी समझाया. कहा कि 11 से 31 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा मनाया जा रहा है. जिसके अंतर्गत योग्य दंपतियों को सेवाओं की जानकारी देना और उन्हें प्रेरित करना प्रमुख उद्देश्य है. चौपाल में 15 जुलाई से 14 सितंबर तक चलने वाला दस्त नियंत्रण पखवाड़ा के संबंध में जानकारी दी गई. यह अभियान 5 वर्ष तक के बच्चों में डायरिया से होने वाली मृत्यु दर को कम करने के लिए चलाया जा रहा है. इसमें मुख्य रूप से ओआरएस और जिंक की किट का वितरण आशा के माध्यम से किया जा रहा है. घर-घर जाकर माताओं को ओआरएस घोल बनाना, उपयोग करना और उसे सही मात्रा में देना सिखाया जा रहा है. व्यक्तिगत स्वच्छता, साफ पानी का उपयोग, हाथ धोने की आदत एवं खुले में शौच नहीं करने की जानकारी दी जा रही है. स्कूलों एवं पंचायतों में जागरूकता रैली और नाटक के माध्यम से संदेश पहुंचाया जायेगा. ओआरएस व जिंक दस्त के प्राथमिक इलाज में अत्यधिक प्रभावी है और इससे बच्चों की जान बचाई जा सकती है. उन्होंने अभिभावकों से अनुरोध किया कि दस्त की स्थिति में तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें. मुखिया गीता देवी, सीएचओ ओम प्रकाश जागीड, एएनएम प्रमिला कुमारी, अंजनी कुमारी, अंशु कुमारी, रीता देवी, कंचन देवी, आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel