विभूतिपुर .: आलमपुर कोदरिया पंचायत सरकार भवन पर मंगलवार को कृषि जन कल्याण चौपाल संपन्न हुआ. अध्यक्षता वार्ड सदस्य राम विनेश कुमार ने की. उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए कृषि वैज्ञानिक डॉ इमती ने पौधा संरक्षण संबंधी जानकारी दी. प्रखंड उद्यान पदाधिकारी ने उद्यान योजना पर चर्चा की. इफको के प्रतिनिधि ने डीएपी व नैनो यूरिया से खेती करने पर जोर दिया. कृषि समन्वयक अभिजीत ने जैविक खेती के बारे में विस्तृत से चर्चा की. प्रखंड तकनीकी प्रबंधक शशि रंजन ने आत्मा योजना एवं बिहार सरकार द्वारा खरीफ मौसम में संचालित योजनाओं के बारे मे जानकारी दी. पूर्व जिपा सह प्रगतिशील कृषक कृष्णदेव प्रसाद सिंह ने लोगों से सरकार की संचालित योजनाओं में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की. मौके पर सहायक तकनीकी प्रबंधक सत्यप्रकाश सिंह, कृषि समन्वयक राजीव रंजन, किसान सलाहकार नूतन कुमारी, प्रगतिशील कृषक रामस्वार्थ महतो, शंभू कुमार, इंद्रदेव प्रसाद सिंह, भोला प्रसाद सिंह, देव नारायण सिह, गणेश सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन पंचायत के कृषि समन्वयक रतिकांत ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है