Samastipur News:वारिसनगर : प्रखंड के सारी में मंगलवार को सम्मान जीविका महिला संकुल संघ की बैठक की गई. अध्यक्षता संघ के कॉर्डिनेटर राजू प्रसाद मंडल ने की. ओसेफा के निदेशक देव कुमार ने सीएलएफ के सदस्यों को फाइलेरिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी. कहा कि फाइलेरिया एक प्रकार की मच्छर के काटने से होता है. जिसका लक्षण दिखने में 5 से 15 साल तक लग जाते हैं. बताया कि उस वक्त तक लोगों को पता नहीं चल पाता और खुद को स्वास्थ्य समझते हैं. बताया गया कि फाइलेरिया से बचाव के लिए सरकार द्वारा साल में चलाये गये अभियान में स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर दवा खिलाने का काम करते हैं. उस समय सभी लोगों को स्वास्थ्य कर्मी के समक्ष ही फाइलेरिया की दवा का सेवन करना चाहिए. उन्होंने सीएलएफ के सभी सदस्यों से अनुरोध किया कि अपने-अपने क्षेत्र में संचालित वीओ की बैठक के माध्यम से सुनिश्चित करें कि सभी लोग दवा सेवन स्वयं और अपने परिवार जनों को स्वास्थ्य कर्मी के समक्ष कर स्वास्थ्य कर्मियों की मदद करें. उन्होंने यह भी बताया कि फाइलेरिया से ग्रस्त लोग एमएमडीपी किट की सहायता से फाइलेरिया को आगे बढ़ने से रोक सकते हैं. साथ ही दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाकर सरकार से मिलने वाली आरक्षण, पेंशन के साथ-साथ सारी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं. उन्होंने कालाजार एवं डायरिया के लक्षण एवं बचाव पर भी चर्चा की. उन्होंने बताया कि ओसेफा महिलाओं के विकाश हेतु विभिन्न प्रकार के योजनाओं के साथ कार्य कर रही है. मौके सिंधु कुमारी, बेबी कुमारी, नगीना कुमारी, नीतू कुमारी, मिन्नति खातून, मधु देवी, लालिया देवी, गुड़िया देवी, मुन्नी देवी आदि मौजूद रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है