Samastipur News: वारिसनगर : प्रखंड सह अंचल कार्यालय स्थित बीडीओ प्रकोष्ठ में सोमवार को फाइलेरिया को लेकर ब्लॉक कन्वर्जन की बैठक की गई. अध्यक्षता बीडीओ अजमल परवेज ने की. पिरामल के संजय कुमार शर्मा एवं सुबोध कुमार ने फाइलेरिया रोग के लक्षण, बचाव एवं रोकथाम पर चर्चा की. हाइड्रोसील ऑपरेशन पर भी चर्चा की गई. बताया गया कि पंचायत अंतर्गत फालेरिया के जितने भी रोगी हैं सभी का आइएचआइपी पर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा अपलोड करना आवश्यक है. स्वास्थ्य प्रबंधक संजय कुमार चौधरी ने बताया कि प्रखंड में 70 एमएमडीपी किट का जिला से उठाव किया गया था. इसमें 33 एमएमडीपी किट फाइलेरिया के मरीजों को उपलब्ध करा दिया गया है. शेष बचे किट को जल्द ही रोग से ग्रसित चिन्हित मरीजों को उपलब्ध करा दिया जायेगा. बीडीओ श्री परवेज ने बताया कि जितने भी फाइलेरिया के रोगी हैं सबों का यूडीआइडी के माध्यम से दिव्यांगता प्रमाण पत्र के लिए कार्यपालक सहायक द्वारा आवेदन कर दिया जायेगा. सर्टिफिकेट प्राप्त कर रोगी सरकार द्वारा मिलने वाले लाभ के हकदार हो जायेंगे. बताया गया कि एनबीएस राउंड के लिए हांसा पंचायत के नागरबस्ती एवं शेखोपुर पंचायत के मन्नीपुर वार्ड 2 का चुनाव किया गया है. बीपीआरओ पंचायती ऋषिकेश कुमार, बीएसओ राजेश कुमार, सीडीपीओ कृष्ण सिंह, बीइओ सह श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी दुर्गेश कुमार झा, कुमारी दीक्षा, ज्योति कुमारी, डिंपल कुमारी, दिनेश कुमार, रूपा कुमारी आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है