Samastipur News:समस्तीपुर: मुफस्सिल थाना क्षेत्र धर्मपुर पासवान चौक के समीप बाइपास सड़क पर बीते सोमवार रात सड़क दुर्घटना में घायल बाइक सवार एक युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरपुर सिलौत गांव के वार्ड 32 निवासी बहादुर सहनी के 24 वर्षीय पुत्र होरिल कुमार सहनी के रुप में हुई है. बुधवार सुबह मृतक के परिजनों ने स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद सदर अस्पताल में मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया है. जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरपुर सिलौत गांव के वार्ड 32 निवासी होरिल कुमार सहनी राजमिस्त्री का काम करते थे. परिजनों ने सोमवार शाम मजदूरी कर समस्तीपुर बाजार से बाइक चलाकर घर लौट रहे थे. इस क्रम में धर्मपुर पासवान चौक के समीप किसी अज्ञात वाहन की ठोकर से दुर्घटना में गंभीर रुप जख्मी हो गए. स्थानीय लोगों के द्वारा घटना की जानकारी मिलने के बाद आनन फानन में इलाज के लिए शहर के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया. जहां गंभीर हालत में चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया. जहां मंगलवार रात इलाज के दौरान मौत हो गयी. इधर, घटना के बाद मृतक के घर कोहराम मच गया. मृतक के पत्नी आरती देवी ओर परिजनों का रो रो बुरा हाल है. मृतक होरिल सहनी के दो पुत्र और एक पुत्री है. स्थानीय पुलिस ने सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है