Samastipur News:मोरवा : प्रखंड के मोरवा दक्षिणी पंचायत में चल रहे मनरेगा योजनाओं की जांच करने पहुंचे अधिकारियों ने खेल मैदान और प्लांटेशन की जांच करते हुए संतुष्टि जाहिर की. बरफ रामरति उच्च विद्यालय परिसर में बना रहे खेल मैदान के बारे में मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी रंजीत कुमार से डीआरडीए के निदेशक हरिमोहन कुमार ने योजना को लेकर जानकारी ली. इसी तरह कई जगहों पर प्लांटेशन कार्यों का भी निरीक्षण किया गया. मौके पर गया डीपीओ अविनाश कुमार, एक्सक्यूटिव इं. अवध बिहारी प्रसाद, जेई संजय प्रभाकर, पीटीए मनोज कुमार, पीटीए रितेश कुमार, राजेश कुमार, पीआरएस चित्रलेखा और मुखिया प्रियरंजन गोपाल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है