Samastipur News:समस्तीपुर : जिले के सभी बीस प्रखंडों में बने पोषण वाटिकाओं की देखभाल व इन्हें हरा-भरा रखने को लेकर मध्याह्न भोजन निदेशालय ने निर्देश दिया है. एमडीएम निदेशक विनायक मिश्र ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मध्याह्न भोजन) को निर्देश दिया है. डीपीओ एमडीएम सुमित कुमार सौरभ ने बताया कि पोषण वाटिका में बच्चों के लिए साग सब्जी को उगाया जा रहा है. गर्मी छुट्टी के दौरान स्कूल बंद रहने से वाटिका में लगे पौधे सूखे नहीं, इसकी जिम्मेदारी प्रधानाध्यापक की होगी. विद्यालय के निकट रह रहे रसोईया को स्वेच्छा से पोषण वाटिका की देखभाल के लिए नामित किया जायेगा. मुख्यालय से जारी पत्र के अनुसार सब्जी पोषण वाटिका से उत्पादित सब्जियों का उपयोग रसोईया या विद्यालय के आसपास के बच्चे कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है