Samastipur News:मोरवा : हर पंचायत में 12 यूनिट पौधे लगाने के लक्ष्य निर्धारित किये गये हैं. साथ ही पंचायत में चल रही अधूरी योजनाओं को पूरा करने का निर्देश जारी किया गया है. बरसात के दिनों में चलने वाली योजनाओं पर विभाग का ज्यादा फोकस है. इसको लेकर कार्य रूप देने को लेकर लगातार क्षेत्र में मॉनिटरिंग की जा रही है. यह बातें कही मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी रंजीत कुमार ने. प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन परिसर में आयोजित कर्मियों की बैठक में कार्यक्रम पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि विभिन्न पंचायत में काफी दिनों से कई योजनाएं लंबित हैं. जिसे प्राथमिकता के आधार पर पूरा करें. प्लांटेशन को लेकर विशेष अभियान चलाएं और सार्वजनिक जगहों से लेकर सड़क के किनारे एवं सौंदर्यीकरण करने के उद्देश्य से बड़े पैमाने पर पौधारोपण करें. कम से कम 12 यूनिट पौधे हर पंचायत में लगे इसको लेकर विशेष अभियान चलायें. मौके पर पीटीए मनोज कुमार, पीटीए रितेश कुमार, संजीव कुमार, रोहित कुमार, अमित कुमार, जितेंद्र कुमार, प्रीतम कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है