सिंघिया : बीडीओ की अध्यक्षता में शिक्षा सेवक के साथ पंचायत समिति भवन में बैठक की गयी. इसमें चुनावी वर्ष को देखते हुए शिक्षा सेवक के पोषक क्षेत्र, टोला-मोहल्ला एवं शिक्षा सेवक के मतदान केंद्र अन्तर्गत वैसे व्यक्तियों को प्रेरित एवं चिन्हित करने के लिये किया गया जिनका नाम पात्रता धारण करने के वाद भी मतदान सूची में नहीं है. इसमें उपस्थित सभी शिक्षा सेवक को निदेश दिया गया कि वैसे व्यक्तियों कि सूची तैयार कर ले जो पात्रता धारण करने के बावजूद मतदान सूची में नाम नहीं जुड़वाये हैं. इस श्रेणी में महिला मतदाता और 18-19 वर्ष के युवक-युवतियों को विशेष रुप से चिन्हित कर सूची तैयार कर संबंधित बीएलओ एवं बीडीओ को उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया. बैठक में केपीआर साधना कुमारी, मनोज साफी, गणेश साफी, राजेश साफी, बुच्ची दाय कुमारी, ममता कुमारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है