Samastipur News: पूसा : डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के आधार विज्ञान एवं मानवीकी महाविद्यालय स्थित सांख्यिकी एवं संगणक विभाग में राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस के अवसर पर सांख्यिकी वेदों के व्याख्यानों का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सर्वप्रथम महान सांख्यिकीविद प्रशांत चंदू महालनोबिस के जन्म दिवस को यादगार के रूप में मनाया गया. इस वर्ष के विषय 19 व राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस पर 75 साल राष्ट्रीय प्रति वर्ष सर्वेक्षण रखा गया. इस मौके पर आईसीआई दिल्ली के सहायक निदेशक आईसीटी डॉ अनिल राय प्रधान वैज्ञानिक सांख्यिकी कृति सम्मानित अतिथि के द्वारा व्याख्यान दिया गया. कुलपति डॉ पुण्यव्रत सुविमलेंदु पांडेय ने मौजूदा परिप्रेक्ष में कृषि सांख्यिकी के महत्व पर प्रकाश डाला. आज के आधुनिक युग में कृत्रिम बुद्धिमत्ता द्वारा किस प्रकार जोड़ा जा सकता है इस पर भी चर्चा हुई. अध्यक्षता डॉ अमरेश चंद्र ने की. सांख्यिकी और संगणक विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ महेश कुमार ने प्रो प्रशांत चंदू महालनोबिस के योगदान पर प्रकाश डाला.संचालन डॉ ममता ने किया. धन्यवाद ज्ञापन डॉ मंजू वाला ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है