23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:रोहुआ पूर्वी पंचायत के पूर्व मुखिया पर लगे आरोपों की हुई जांच

रोहुआ पूर्वी पंचायत के पूर्व मुखिया पर उनके कार्यकाल में सरकारी योजनाओं में वित्तीय अनियमितता एवं कई त्रुटियों की जांच मंगलवार को प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी ऋषिकेश कुमार ने की.

Samastipur News:वारिसनगर : रोहुआ पूर्वी पंचायत के पूर्व मुखिया पर उनके कार्यकाल में सरकारी योजनाओं में वित्तीय अनियमितता एवं कई त्रुटियों की जांच मंगलवार को प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी ऋषिकेश कुमार ने की. इस संदर्भ में बीपीआरओ श्री कुमार ने बताया कि जिला पंचायती राज पदाधिकारी के आदेश पर पंचायत के तत्कालीन मुखिया पर वित्तीय वर्ष 2001-06 एवं वर्ष 2016-21 में पंचायती राज विभाग के योजनाओं में त्रुटि एवं अनियमितता की शिकायत पर जांच की गई है. फाइलों के अवलोकन के दौरान फाइलों में त्रुटि एवं वित्तीय अनियमितता पायी गई है. बताया कि मुखिया द्वारा निजी वेंडर पर सभी योजनाओं का भुगतान सामने आया है. इन्होंने बताया कि कुल 72 फाइलों की जांच की गई है. सभी फाइलों की जांच रिपोर्ट जिला पंचायती राज पदाधिकारी को भेजी जा रही है. बताते चलें कि उक्त पंचायत के वर्तमान मुखिया अरमान कुमार उर्फ अरमान पांडेय ने पूर्व मुखिया चंद्रभूषण ठाकुर के खिलाफ सीपी ग्राम पोर्टल पर ऑनलाइन परिवाद संख्या एमओपीआरजे/ ई/ 2025/ 0004117 दायर कर उनके कार्यकाल वर्ष 2001 से 2006 एवं वर्ष 2016 से 2021 में पंचायती राज के विभिन्न योजनाओं में वित्तीय अनियमितता, त्रुटि एवं खुद के वेंडर पर राशि भुगतान करने का आरोप लगाया था. जहां डीपीआरओ ने इसका संज्ञान लेते हुए बीबीआरओ को जांच कर जांच प्रतिवेदन देने का आदेश दिया था. यहां दीगर हो कि उक्त पंचायत के वर्तमान मुखिया पर भी कुछ दिनों पूर्व तक कई अनियमितता की जांच उच्च न्यायालय के आदेश पर वरीय अधिकारियों द्वारा लगातार चार बार की गई थी. जिसका जांच प्रतिवेदन जिलाधिकारी के हस्तगत से उच्च न्यायालय को भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel