Samastipur News:विभूतिपुर : दसवीं कक्षा उत्तीर्ण कर चुके छात्रों के लिए विशेष करियर मार्गदर्शन सेमिनार आयोजित हुआ. प्रखंड के नरहन स्थित करियर कम्पटीशन क्लासेस सह स्टूडेंट्स फ्रेंड्स क्लब के सभागार में आयोजन सामाजिक संस्था दूर देहात द्वारा संचालित कौशल विकास केंद्र खदियाही ने किया था. अध्यक्षता संस्था सचिव आचार्य प्रभु नारायण झा ने की. उन्होंने छात्रों को भविष्य की संभावनाओं, विभिन्न कौशल विकास कार्यक्रमों व सरकारी एवं निजी क्षेत्रों में उपलब्ध अवसरों की विस्तृत जानकारी दी. मुख्य वक्ता एमकेसीएल के रीजनल मैनेजर विवेक कुमार ने कुशल युवा कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि यह कार्यक्रम बिहार सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है. जिसका उद्देश्य युवाओं को कंप्यूटर ज्ञान, संवाद कौशल और जीवन कौशल से सुसज्जित करना है. सेमिनार में छात्रों को बताया गया कि कुशल युवा कार्यक्रम से जुड़कर वे न केवल अपने आत्मविश्वास को बढ़ा सकते हैं, बल्कि रोजगार की बेहतर संभावनाओं के लिए खुद को तैयार भी कर सकते हैं. उन्होंने यह भी बताया कि इस कार्यक्रम में नामांकन के लिए छात्र नजदीकी अधिकृत केंद्र से संपर्क कर सकते हैं. क्लस्टर मेनेजर रंजीत कुमार ने सभी प्रतिभागी छात्रों से आग्रह किया कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं और अपने भविष्य को सशक्त बनाने के लिए इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रमों से जुड़ें. मौके पर संजीत कुमार, साबिर खान, कुंदन कुमार, उदय कुमार, अजय आनंद, अंकित कुमार, दीनबंधु कुमार, अमरजीत कुमार, सुजीत कुमार शर्मा, गिरीश कुमार, मो. अफजल आदि थे. आगंतुकों का स्वागत प्रशिक्षण समन्वयक पिंटू कुमार ने एवं धन्यवाद ज्ञापन एलएफ रूपेश कुमार झा ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है