26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur: बीस सूत्री की बैठक में छाया रहा अंचल कार्यालय में अनियमितता का मामला

प्रखंड कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति ( 20 सूत्री) की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह पप्पू ने की.

सिंघिया. प्रखंड कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति ( 20 सूत्री) की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह पप्पू ने की. 20 सूत्री के गठन के बाद यह दूसरी बैठक थी. बैठक में सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न प्रकार की योजनाओं का सफलतापूर्वक कार्यान्वयन पर चर्चा विस्तृत रूप से की गई. इस बैठक में कई विभाग के अधिकारियों ने सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से सदन में उपस्थित 20 सूत्री सदस्यों को अवगत कराया. बैठक में अधिकांश सदस्यों ने अंचल कार्यालय में घोर अनियमितता, पेयजल, मुख्य बाजार की सड़क जाम रहने की मुद्दा उठाया गया. प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष सर्वेश प्रसाद ने कहा कि सभी विभाग के अधिकारी ईमानदारी पूर्वक काम करें. सरकारी योजनाओं को शत-प्रतिशत धरातल पर उतारने का काम करें. भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. इस बैठक में जो अधिकारी अनुपस्थित हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई किये जाने की बात कही गई. बीडीओ विवेक रंजन ने भी सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से बताया. इस बैठक में सभी विभागों की समीक्षा की गई. कई पदाधिकारियों ने मौखिक जवाब दिया. इस पर सदस्य भड़क उठे. सभी विभागों को प्रस्तावों का लिखित जवाब देने का निर्देश दिया. बिना सूचना के बैठक से गायब पदाधिकारियों पर कार्रवाई का प्रस्ताव भी पारित हुआ. सदन में अंचल कार्यालय और सिंघिया थाना में व्याप्त भ्रष्टाचार का मुद्दा छाया रहा. कार्यवाही शुरू होते ही सदस्य ने शुम्भा डयोढ़ी में अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र के लिए भूमि मापी और सीमांकन पर जवाब मांगा. चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर मुस्लिम अंसारी ने बताया कि मापी के लिए अंचल कार्यालय को पत्र भेजा गया है. अंचल कार्यालय की मनमानी पर सभी सदस्य हैरान रह गए. अध्यक्ष सुधीर प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष अरुण शेखर कुंवर, प्रमुख बिरजू साहू, सदस्य सतेन्द्र यादव, परीक्षण महतो, सुमन सिंह, ब्रजभूषण यादव ने अंचल कार्यालय में भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी को लेकर सीओ कुमारी सरिता रानी पर गंभीर आरोप लगाए. उपाध्यक्ष ने बताया कि सीओ और थानाध्यक्ष की कार्यशैली से लोग परेशान हैं. लगातार क्षेत्र के लोगों से शिकायतें मिल रही हैं. क्षेत्र में खुलेआम शराब बिक रही है. थानाध्यक्ष कोई कार्रवाई नहीं कर रही हैं. विगत दिनों पुलिस ने तीन जेसीबी जब्त की थी. खनन माफिया से उगाही के लिए मोलभाव किया जा रहा था. वरीय अधिकारी को सूचना देने के बाद ही जेसीबी मालिक पर कार्रवाई हुई. सदस्यों ने थानाध्यक्ष को अक्षम बताया. सर्वसम्मति से थानाध्यक्ष का स्थानांतरण करने और सीओ के विरुद्ध जांच कर कार्रवाई के लिए वरीय अधिकारी और विभागीय मंत्री को लिखित प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया गया. इसके बाद शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, आपूर्ति, प्रधानमंत्री आवास, सात निश्चय, नल-जल जैसी योजनाओं की स्थिति पर चर्चा हुई. संबंधित विभागों के पदाधिकारियों से योजनाओं की जानकारी ली गई. कई विभागों में गड़बड़ी को लेकर सदस्यों ने सवाल उठाए. अध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि अब किसी भी विभाग में गड़बड़ी सामने आने पर कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भेजी जाएगी. सदस्यों के सुझावों के आधार पर योजनाओं के बेहतर संचालन के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel