Samastipur News: समस्तीपुर : शहर के बीआरबी कॉलेज में संचालित प्राक् प्रशिक्षण केंद्र के निदेशक डा शशि भूषण कुमार शशि के अध्यक्षता में प्रेरणा परामर्श एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में कला संस्कृति पदाधिकारी जूही कुमारी ने भाग लिया. मुख्य अतिथि को पग चादर और बुके देकर प्रधानाचार्य के द्वारा सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि जूही कुमारी ने छात्रक्षछात्राओं को मोटिवेट करते हुए अपने जीवन की कठिन परिश्रम पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि अगर जीवन में सफलता पानी हो तो एकाग्रता होनी बहुत जरूरी है. छात्र-छात्राओं को प्रेरित करते कहा कि समय सारणी बना कर दिन में कम से कम 6 से 7 घंटा गहन अध्ययन की जरूरत है. टॉपिक को शॉर्ट नोट बना कर और पाठ्यक्रम के अनुसार छात्र छात्रों पढ़ने पर जोर दिया. प्रधानाचार्य डा बीरेंद्र कुमार चौधरी ने उपस्थित छात्रों को आत्मानुशासन, आत्मविश्वास और कठिन परिश्रम को ही सफलता की कुंजी बताया. उन्होंने प्रतियोगी परीक्षा से चयनित होकर आए छात्रों को सिलेबस के अनुसार परीक्षा की तैयारी पर केंद्रित होने के लिए प्रेरित किया. प्राक प्रशिक्षण केंद्र के नोडल पदाधिकारी डौली कुमारी ने छात्रों को अपने समाज, परिवार और अपने प्रशिक्षण केंद्र के विद्यार्थियों के लिए उदाहरण बनने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने समय के प्रबंधन और गंभीर अध्ययन को महत्त्वपूर्ण बताया. प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र के निदेशक डॉ शशि भूषण कुमार शशि ने प्रतियोगी परीक्षा के लिए धैर्य के महत्त्व को रेखांकित किया. कहा कि पढ़ें उतना जिससे एग्जाम क्रैक हो, उन्होंने पाठ्यक्रम केंद्रित शिक्षण को प्रमुखता के साथ रेखांकित किया. धन्यवाद ज्ञापन करुणा कुमारी ने किया. मौके पर प्रशिक्षण केंद्र के कर्मचारी राहुल रमण, सुनील कुमार ठाकुर एवं कई छात्र-छात्रा कोमल कुमारी, स्वास्तिक कुमारी, सोनी कुमारी, अर्चना कुमारी, अदिति स्वरूप, अंबिका कुमारी, रोहित कुमार, ऋतिक कुमार शर्मा, नेहा कुमारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है