Samastipur News:उजियारपुर : प्रखंड की लोहागीर पंचायत के मुस्लिम टोला में सोमवार को राजद जिला महासचिव परवेज आलम की अध्यक्षता में बैठक हुई. संचालन अकलियत सेल के जिला प्रधान महासचिव मो असरफ अली ने किया. इसमें वक्फ बिल से संबंधित मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गयी. वहीं प्रखंड के तमाम कब्रिस्तान की घेराबंदी सुनिश्चित करने, लोहागीर पंचायत के वार्ड एक स्थित सरकारी भूमि पर अल्पसंख्यक छात्रावास का निर्माण करने, वार्ड तीन में कब्रिस्तान की घेराबंदी सुनिश्चित करने की मांग स्थानीय विधायक से की गयी. मौके पर मुख्तार आलम, मो. अंजार, मो. जाहिद हुसैन, मो. फिरोज, मो. जहांगीर, मो. आरिफ, चांद, मो. सुभान, मो. मुमताज, मो. अख्तर, मो. हसन, मो. तस्लीम, मो. सिराजुद्दीन, मो. रहमत हुसैन, मो. शाकिर हुसैन, मो. मोस्तकीम आदि मौजूद थे.
मंडल के स्टेशनों को मिलेगा नया रिपोर्ट प्रिंटर
समस्तीपुर : रेल मंडल के स्टेशनों को जल्द ही नया रिपोर्ट प्रिंटर मिलेगा. इसके लिए 141 रिपोर्ट प्रिंटर विभिन्न स्टेशनों के लिए आये हैं. इसके आवंटन का काम जल्द ही स्टेशन स्तर से किया जायेगा. समस्तीपुर जंक्शन के संबंधित विभिन्न स्टेशनों को भी नया रिपोर्ट प्रिंटर मिलेगा. इससे विभागीय कार्यों में आसानी होगी. जानकारी के अनुसार अब ईसीआर और ईटीआर रिपोर्ट ऑनलाइन ही जारी होंगे. संबंधित स्टेशन मास्टर को ही इसकी जिम्मेदारी रहेगी. पहले जहां ईसीआर और ईटीआर रिपोर्ट ऑफलाइन ही जारी किये जाते थे. ऐसे में यह रिपोर्ट ऑनलाइन जारी होने से पूरी तरह प्रक्रिया अपडेट रहेगी. नये प्रिंटर टीवीएस कंपनी के हैं. जिन्हें स्टेशन वार आवंटित करने का काम होगा. प्रिंटर आधुनिक तकनीक से लैस है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है