Samastipur News:खानपुर : प्रखंड के हरिहर पुर खेढ़ी गांव स्थित बाबा हरिहरनाथ अंकुरी महादेव मंदिर में सावन की पहली सोमवारी पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी रही. भक्त गंगा नदी से कांवर लेकर मंदिर परिसर पहुंचे. देर शाम तक जलार्पण एवं पूजा-पाठ के लिए लोग आते रहे. पुजारी श्रीकांत भारती ने बताया कि भक्तों की सेवा के लिए परशुराम भक्त सेवा समिति के स्वयंसेवकों ने सेवा शिविर लगाया. जहां निःशुल्क गंगा जल का वितरण भक्तों के बीच किया गया. संस्था के अध्यक्ष यशवंत कुमार चौधरी ने बताया कि सावन माह में संस्था द्वारा प्रत्येक सोमवारी के दिन निःशुल्क गंगा जल उपलब्ध कराया जाता है. सदस्य शुभम कुमार चौधरी ने बताया कि आज के दिन करीब 15 हजार भक्तों ने जलार्पण किया है. मौके पर चंद्रभूषण चौधरी विक्की, दीपक कुमार चौधरी, संतोष साह, मुकेश महतो, शिवम कुमार, कन्हैया कुमार, अनिकेत कुमार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है