Samastipur News:समस्तीपुर : शहर के भुईंधारा स्थित सिटी सेंट्रल स्कूल के सभागार में जानकी प्रकाट्योसव मनाया गया. मिथिला की सांस्कृतिक धरोहर, त्याग, समर्पण व नारी सम्मान की स्थापिका जगजननी माता सीता की प्रतिमा पर पुष्पांजलि के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. मुख्य अतिथि उप महापौर रामबालक पासवान, डॉ रमेश झा व डॉ नरेश कुमार विकल ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया. अध्यक्षता विद्यालय के निदेशक संजीव कुमार पांडेय ने की. इस अवसर पर उप महापौर श्री पासवान ने कहा कि मिथिला की नारी को गौरवान्वित करने का काम माता जानकी ने किया है. श्री विकल ने आज के युवाओं से मिथिला की सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाने का आह्वान किया. प्रो झा ने मां जानकी के पावन धाम को विकसित कर देश और दुनिया से जोड़ने का आह्वान किया. अध्यक्षीय संबोधन में श्री पांडेय लोगों को सूचित किया कि प्रत्येक वर्ष जानकी नवमी पर समाज में साहित्य, कला, शिक्षा और संस्कृति के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया जायेगा. दिव्या, अव्या, ऋचा व विधि ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. संचालन इं. मनोज कुमार झा ने किया. मौके पर सपना पांडेय, रत्ना, आशा कुमारी, राज कुमार चौधरी, सुरेश झा, मनोज कुमार झा, चमन कुमार, रंजना देवी, श्याम कुमार चौरसिया, राजन कुमार, राजू दास आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है