Samastipur News:मोहिउद्दीननगर : प्रखंड की बिशनपुर बेरी पंचायत में बिशनपुर बेरी प्रीमियर लीग का उद्घाटन मैच बुधवार को मेजबान टीम जौनापुर के बीच खेला गया. टूर्नामेंट का उद्घाटन जनसुराज जिलाध्यक्ष राजकपूर सिंह ने किया. इसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करती हुई बिशनपुर बेरी की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में 85 रन बना सकी. लक्ष्य का पीछा करने उतरी जौनापुर की टीम ने अंतिम गेंद पर जीत हासिल कर टूर्नामेंट के अगले चक्र में जगह बनाने में सफल रही. इस मौके पर आदित्य कुमार सिंह, दानिश शेखर, विकास शर्मा, निखिल कुमार सिंह मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है