शाहपुर पटोरी . पटोरी-चकसाहो पथ के बलहा चौक स्थित हनुमान मंदिर के निकट हुई सड़क दुर्घटना में मोहनपुर प्रखंड में कार्यरत विद्युत विभाग के जेई जख्मी हो गये. चिकित्सकों के मुताबिक उन्हें अंदरुनी हल्की चोटें लगी है. मोहनपुर प्रखंड के विद्युत विभाग के कनीय अभियंता प्रशांत कुमार मोहनपुर प्रखंड स्थित अपने कार्यालय से कार्य करने के बाद पटोरी लौट रहे थे. बलहा चौक के निकट मोहिउद्दीननगर की ओर जा रही ट्रक से उनके कार की आमने-सामने टक्कर हो गई. जिसमें वे जख्मी हो गये. लोगों ने उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. सूचना मिलते ही विभाग के एई मनमोहन पांडेय, पटोरी के कनीय अभियंता संतोष कुमार, मोहिउद्दीननगर के कनीय अभियंता राजनंदन एवं कई विद्युत कर्मी अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचकर जानकारी ली. पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. लेकिन ट्रक चालक इस दौरान फरार हो गया. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है