Samastipur News:मोहिउद्दीननगर : समूह की अवधारणा से प्रेरित होकर जीविका दीदियां सामाजिक व आर्थिक उन्नयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. आज जीविका दीदियां महिला सशक्तिकरण की अग्रदूत ही नहीं बनी है, बल्कि समूहों के माध्यम से अन्य महिलाओं के जीवन में आत्मनिर्भरता की अलख जगा रही है. यह बातें रविवार को कल्याणपुर बस्ती पूरब पंचायत में हिमालय जीविका महिला ग्राम संगठन की ओर से आयोजित महिला संवाद के दौरान लेखापाल अजय कुमार ने कही. प्रियंका कुमारी व निरमा शर्मा ने कहा कि सरकार खासकर ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए धरातल पर कई योजनाओं को उतार कर विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की है. इस दौरान महिलाओं से स्वरोजगार, सरकारी योजना से जुड़ने की प्रक्रिया, छोटे-छोटे व्यवसाय, सतत जीविकोपार्जन आदि पर संवाद स्थापित किया गया. वहीं स्वास्थ्य, शिक्षा,पोषण, घरेलू हिंसा व बाल विवाह को रोकने एवं विधिक अधिकारों की जानकारियां भी दी गई. इस मौके पर विजय कुमार मधुकर, निर्मला कुमारी, ललिता पोद्दार, रीना देवी, बबीता कुमारी, सुधा कुमारी, पूनम देवी, सुनीता देवी, रुणा देवी, मुनचुन कुमारी, सुमन कुमारी, समीर कुमार, अवधेश कुमार, गुड्डू कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है