Loot in Samastipur:कल्याणपुर :
थाना क्षेत्र के पूसा-कल्याणपुर मुख्य मार्ग के मोहनपुर हाट के समीप कृष्णा ज्वेलर्स बर्तन दुकान में रविवार के दिनदहाड़े तीन अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने दुकान से तीन लाख से अधिक लूट लिये. विरोध करने पर दुकानदार को गोली मार दी. जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है. जख्मी की पहचान फूलबाबू साह के रुप में की गयी है. घटना के संबंध में दुकानदार के पारिवारिक सहयोगियों का बताना है कि रविवार को 11:45 बजे के बूंदाबांदी हो रही थी. इसी दौरान दुकान से आगे जाकर बाइक लगाकर तीन की संख्या में अपराधी बाइक से उतरे. सोना-चांदी दुकान के अंदर दाखिल हुए. अचानक हथियार के बल पर दुकान के अंदर बैठे ग्राहक व दुकानदार को कब्जे में ले लिया. लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. इसमें लगभग लगभग तीन लाख के चांदी के आभूषण के साथ कुछ सोने का आभूषण सहित काउंटर में रखे लगभग 15000 रुपए लूट लिये. लूट का सामान लेकर वहां से निकलने का प्रयास किया. जिसका दुकानदार ने विरोध किया. जिसके बाद एक अपराधी ने दुकानदार के दाहिने जांघ में गोली मार दी. जिसके बाद वह गिर गया. शोर मचाने पर मौके की नजाकत को भांपते हुए सभी अपराधी बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गये. पूसा की ओर जाने के क्रम में एक मोबाइल घटना स्थल से एक किलोमीटर आगे बरामद हुआ है. दुकानदार के ससुर राज नारायण साह ने बताया कि बारिश होने के कारण स्थानीय हाट के पंकज कुमार लूट से पूर्व दुकान पर कुछ सामान लेने के लिए पहुंचा था. इसी दौरान तीनों अपराधी दुकान में प्रवेश करते हुए दुकान संचालक फूलबाबू साह व ग्राहक पंकज को अपने कब्जे में करते हुए लूटपाट की घटना काे अंजाम दिया.दोनों का मोबाइल छीनते हुए फरार हो गये अपराध
ीइस दौरान अपराधियों ने दोनों का मोबाइल छीनते हुए फरार हो गये. पीड़ित दुकानदार का कहना है कि अपराधियों द्वारा लूटपाट करने के दौरान चांदी एवं आभूषणों को एक बैग में लूट के आभूषणों को रखते हुए दुकान से निकलने का प्रयास किया. इसमें अपराधियों के कुछ आभूषण बैग में रखे गये हुए आभूषणों पर संदेह हुआ जिसे लेकर निकलने में नीचे पलट कर सभी चांदी-सोने के आभूषण को फिर से देखते हुए बैग में रखते हुए दुकान संचालक पर गोली चला दी. घायल दुकानदार के 10 पुत्र वर्षीय कृष्णा ने दौड़ते हुए डेरा पहुंचा जहां अपने नाना राज नारायण साह को घटना की जानकारी दी. इसके बाद परिजनदुकान पर पहुंचकर स्थानीय ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये. जहां घायल आभूषण दुकानदार की पहचान सीतामढ़ी जिले के नानपुर थाना क्षेत्र के भाउर गांव निवासी स्व. रामवरण साह के 37 वर्षीय पुत्र फूलबाबू साह के रूप में हुई है. ड्यूटी पर तैनात डॉ राजाराम ने बताया कि स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया गया है. सूचना मिलते ही सदर टू डीएसपी विजय महतो, थानाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा, अपर थानाध्यक्ष दीपक कुमार झा, चकमहेसी थानाध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने छानबीन की. सूचना पर पहुंचे एसपी अशोक मिश्रा ने घटना स्थल का जायजा लिया. एसपी ने बताया कि पूरे की मामले की तहकीकात की जा रही है. इसके लिए अधिकारियों की दो टीमें बनायी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है