समस्तीपुर . मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कृष्णापुरी पश्चिमी मोहल्ला में बदमाशों ने दिन दहाड़े घर का ताला तोड़ कर लाखों रुपये मूल्य के स्वर्णाभूषण सहित अन्य कई कीमती सामान की चोरी कर ली. इस बाबत पीड़ित गृहस्वामी चकमेहसी थाना क्षेत्र के नामापुर निवासी शंभू कुमार राय ने स्थानीय पुलिस को आवेदन देकर शिकायत दर्ज करायी है. बताया कि वह अपने निजी काम से मुजफ्फरपुर निकले. शाम में जब घर लैटे तो देखा कि मकान का दरवाजा खुला था और कमरे में सभी सामान बिखड़ा था. कमरे से तीन जोड़ी कान की बाली, तीन अंगूठी, एक नथिया, एक टीका, तीन पायल बिछिया, चांदी के छह सिक्का, एक सोने का चेन सहित 25 हजार रुपये गायब था. मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है