Samastipur News:विभूतिपुर : प्रखंड क्षेत्र के साखमोहन स्थित बड़ी ठाकुरबाड़ी में भगवान राघवेन्द्र के झूलनोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. यह कार्यक्रम सावन माह के द्वितीय पक्ष के तृतीया तिथि से प्रारंभ होकर पूर्णिमा तक चलेगा. क्षेत्र का ख्याति प्राप्त मंदिर है जो आज के बदलते परिवेश में भी आयोजन किया जा रहा है. प्रारंभ महंत राम भजन दास ने शंखनाद से किया गया. कलाकारों ने झूले के गीत व भजन गाकर भगवान को सुनाया. इस अवसर पर सनातन धर्म संस्कृति मंडल के अध्यक्ष व अखिल भारतीय सवर्ण मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ शंभू कुमार ने कहा कि भगवान राम ने बिना किसी भेद भाव के सम्रग समाज का नेतृत्व किया और मर्यादाओं का पालन किया इसलिए पुजनीय हुए जाति धर्म और पार्टी का नेता बनना आसान है पर सम्रग समाज का नेतृत्व करने वाले विरले होते हैं. हमें भगवान राम के पदचिन्हों पर चल कर आदर्श समाज का निर्माण करना चाहिए. जहां सत्य न्याय प्रेम सहयोग और सद्भाव हो वही सच्चा नेतृत्व कर समाज को मार्गदर्शन कर सकता है. इस अवसर पर महंत निरंजन दास सुमन कुमार अभिषेक अनल बम बम सिंह पंकज झा सुशांत कुमार दिनेश महंतों अविता कुमारी हीरा कुमारी समेत सैकड़ों की संख्या में भक्त जन उपस्थित थे।
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है