रोसड़ा : अधिवक्ता संघ भवन परिसर में न्यायिक पदाधिकारी एवं अधिवक्ताओं के बीच होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सभी न्यायिक पदाधिकारी एवं अधिवक्ताओं ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर खुशी का इजहार किया. पुआ एवं पकवान ग्रहण कर शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाने का संदेश दिया. इस अवसर पर एडीजे प्रथम अशोक कुमार गुप्ता ने सभी लोगों को मिलजुल कर सौहार्दपूर्ण तरीके से होली मनाने की अपील की. संघ के अध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि होली को भाईचारा एवं हर्षोल्लास के साथ मनाना चाहिए. महासचिव वीरेंद्र कुमार वीरेंद्र ने कहा कि होली रंगों का त्यौहार है. सादगीपूर्ण तरीके से होली मनाने का आग्रह किया. मौके पर एडीजे द्वितीय उमेश कुमार, एसीजेएम प्रथम सिकंदर पासवान, द्वितीय जयप्रकाश किस्कू, एसडीजेएम एलएन शाह, मुंसिफ कुंवर उदयवीर सिंह, न्यायिक पदाधिकारी सौरभ कुमार, जितेंद्र कुमार, रवि शंकर पासवान, संघ के उपाध्यक्ष दीपेंदु कुमार राय, प्रभात वर्मा, संयुक्त सचिव सतीश कुमार ठाकुर, अधिवक्ता रविंद्र कुमार, रमेश साहू, मनोज चौधरी, फूल कुमार पाठक, चंदन सहनी, महेश सिंह, अमरेंद्र कुमार राय, लक्ष्मी यादव, अवधेश कुमार, अरुण भारती, मुकेश माधव, सूरज कुमार, रोशन कुमार राकेश, प्रवीण कुमार, दीपक बरनवाल, घनश्याम कुमार, बमबम राय, संजीव कुमार, सुरेश चौधरी, विमलेश मालाकार, अनिल कुमार महतो, आशा कुमारी, राजीव कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है