Samastipur News:रोसड़ा : रोसड़ा के प्रसिद्ध बाबा गंडकीनाथ मंदिर परिसर में सावन की पहली सोमवारी को भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. कांवरियों एवं भक्तों ने शिवलिंग पर जलाभिषेक करने को उतावले दिखे. बाबा गंडकी नाथ धाम सेवा समिति की ओर से भक्तों की सुविधाओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी. पंक्तिबद्ध तरीके से कांवरिया एवं भक्तगण हर-हर महादेव का जयकारा लगाते हुए गर्भगृह में प्रवेश कर जलाभिषेक कर अपने को धन्य मान रहे थे. कांवड़ियों ने सिमरिया एवं झमटिया स्थित गंगा नदी से से जल भरकर बाजे-गाजे के एवं भोलेनाथ के भक्ति गीतों पर झूमते हुए कांवर के साथ मंदिर परिसर पहुंचे थे. अहले सुबह से ही भक्त शिवलिंग पर जलाभिषेक कर बेलपत्र, भांग, धतूरा एवं दूध आदि चढ़ाये. नव निर्मित माता पार्वती मंदिर में भी पूजा-अर्चना की गयी. समिति की ओर से भक्तों एवं श्रद्धालुओं की सुविधाओं का विशेष ख्याल रखा जा रहा था. दिन भर लोग भोलेनाथ का दर्शन करते रहे. समिति के अध्यक्ष मनीष कुमार सहनी उर्फ छोटू ने बताया कि प्रत्येक सोमवारी को कांवड़ियों एवं भक्तों के लिए विशेष सुविधाओं का इंतजाम किया गया है. परिसर में गर्मी को देखते हुए पंडाल एवं पंखे आदि लगाये गये हैं. मंदिर परिसर में पूजन सामग्री भी उपलब्ध कराई गई है.बेहतरीन ढंग से मंदिर परिसर को सजाया गया है.सुरक्षा की दृष्टिकोण से पुलिस प्रशासन की ओर से भीड़ को देखते हुए पुरुष एवं महिला पुलिस कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है.असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है