Samastipur News:समस्तीपुर : सिटी सेंट्रल स्कूल के मोहनपुर, जितवरिया, भुईधारा, मूसापुर और नकटा शाखाओं में कारगिल विजय दिवस मनाया गया. विद्यालय के निदेशक संजीव कुमार पांडेय ने कहा कि यह दिन भारतीय सेना की वीरता, त्याग और बलिदान को याद करने का है. जब हमारे बहादुर सैनिकों ने 1999 में कारगिल की ऊंचाइयों पर दुश्मनों से देश की रक्षा की थी. कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के वरीय प्राचार्य चिरंजीत कुमार ठाकुर के प्रेरणादायक भाषण से हुई. इसमें उन्होंने छात्रों को भारतीय सेना के शौर्य और देशभक्ति की भावना से अवगत कराया. इसके बाद विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, कविता और नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किये. इसमें सैनिकों के योगदान और बलिदान को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई. विद्यालय परिसर में विशेष रूप से कारगिल शहीदों की याद में मौन प्रार्थना सभा आयोजित की गई. इस अवसर पर स्कूल द्वारा ‘वीर जवानों को नमन’ विषय पर चित्रकला एवं भाषण प्रतियोगिता करायी गयी. जिसमें पीयूष, प्रिंस, अनमोल, प्रियांशु, सक्षम, आयुषी, आकृति, परिधि आदि ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. मौके पर प्राचार्य मुल्लाथारा कविथा करुणाकरण, सुषमा ठाकुर, श्याम कुमार चौरसिया, सुप्रिया झा, रूपांजलि कुमारी, शिवेश कौशल, नवनीत झा, ब्रजभूषण झा, राजू पोद्दार, आनंद शंकर, पीयूष, अर्जुन, शशांक, सुदर्शन, दुर्गेश झा, संदीप, राहुल पांडेय, राधेश्याम, मनीष भारद्वाज, रत्ना, पूनम, रेखा, अमृता, बेबी, आशा, उपमा, मधु, मनीषा, साधना आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है