समस्तीपुर : शहर के पटेल मैदान स्थित अंतः क्रीड़ा भवन में पिछले चार दिनों से खेलें जा रहें 17वीं बिहार राज्य अंतर जिला जूनियर एवं सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप रविवार को पुरस्कार वितरण समारोह के साथ संपन्न हो गया. इस प्रतियोगिता के सीनियर पुरुष व जूनियर बालक वर्ग के खिताब पर पटना ने जबकि महिला वर्ग के फाइनल में कटिहार ने ट्राफी पर कब्जा जमाया. सीनियर पुरुष वर्ग के फाइनल में पटना ने कड़े संघर्ष में मुजफ्फरपुर को 3-1 से पराजित किया. जबकि बालक वर्ग में पटना ने मुंगेर को 2-1 से पराजित किया. महिला वर्ग में कटिहार ने पटना को 2-1 से पराजित किया. मौके पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि स्थानीय सांसद शांभवी चौधरी ने अच्छे आयोजन के लिए जिला बैडमिंटन संघ को बधाई दी.
बिहार राज्य उमेश वर्मा बैडमिंटन चैंपियनशिप पुरस्कार वितरण समारोह के साथ संपन्न
सांसद ने समस्तीपुर में जल्द ही स्पोर्ट्स स्टेडियम बनने की बात कही. स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि बैडमिंटन में कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर जिला एवं राज्य का नाम रोशन किया है , जबकि यहां इंफ्रास्ट्रक्चर की काफी कमी है उन्होंने आगे कहा कि जल्द ही समस्तीपुर में हम लोग मिलकर आठ कोर्ट का बैडमिंटन हॉल का निर्माण करवाएंगे. इसके बाद सांसद शांभवी चौधरी व विधायक ने सभी विजेता व उपविजेता टीम को चमचमाती ट्रॉफी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. इससे पूर्व जिला बैडमिंटन संघ ने सभी आगंतुक अतिथियों को बुके एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया.सांसद व विधायक ने किया विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को सम्मानित
कार्यक्रम का मंच संचालन जिला बैडमिंटन संघ के सचिव तरुण कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्ष पंकज ज्योति ने किया.मौके पर बिहार बैडमिंटन संघ के महासचिव के एन जायसवाल, जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष पंकज ज्योति , उप प्रमुख राजेश सिंह, लोजपा नेता नीरज भारद्वाज, राजकिशोर हजारी, राजद नेता, ललन यादव, अधिवक्ता सुरेंद्र कुमार झा, अमित गुंजन, निलेश कुमार अप्पू , मुकेश सिंह, नवीन कुमार, उज्जवल प्रकाश सहित बहुत सारे खेल प्रेमी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है